- Hindi Entertainment Hindi
- Sharad Kelkar Birthday Special Baahubali Voice Over Artist Career Films And Life
Sharad Kelkar Birthday: टीवी और फिल्मों में काम करने वाले मशहूर एक्टर शरद केलकरअदाकारी धमाल है तो आवाज बेमिसाल है, ऐसे में जानें उनके बारे में कुछ खास बातें.
Sharad Kelkar Birthday: 7 अक्टूबर 1976 के दिन मध्यप्रदेश के ग्वालियर में जन्मे शरद केलकर किसी परिचय के मोहताज नहीं है और उन्होंने ना केवल टीवी में बल्कि फिल्मों में भी जबरदस्त काम किया हुआ है. शरद ने अक्षय के साथ ही और भी कई सारे सितारों के साथ भी काम किया हुआ है. शरद उन लोगों में से एक हैं जो एक्टिंग के साथ ही अपनी वॉयस ओवर के चलते भी खासे चर्चा में रहते हैं. शरद केलकर ने हिंदी और मराठी सहित टेलीविजन सीरियस में भी काम किया है और आज वो 48 साल के हो गए हैं, ऐसे में एक्टर के जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें.
ग्वालियर में बीता शरद का बचपन
शरद केलकर MP के ग्वालियर के रहने वाले हैं और उनका पूरा बचपन भी वहीं पर बीता है, हालांकि शरद मूलरूप से छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से ताल्लुक रखते हैं. इसके बाद उन्होंने पढ़ाई लिखाई में काफी अच्छे रहे थे. यही वजह रही है कि उन्होंने मार्केटिंग में एमबीए किया था. हालांकि, इसके बाद उनका रुझान एक्टिंग की तरफ हो गया. शरद का सपना था, कि मुंबई जाकर बॉलीवुड में अपना नाम बनाना था, ऐसे में वो सबकुछ छोड़कर मुंबई आ गए.
दूरदर्शन के सीरियल से किया डेब्यू
शरद केलकर ने दूरदर्शन के सीरियल आक्रोश से अपने एक्टिंग की शुरूआत की थी और इसके बाद उन्होंने कई सारे शो में काम किया. इस लिस्ट में सीआईडी, उतरन और रात होने को है आदि सीरियल शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने रॉक-एन-रोल, सारेगामापा चैलेंज, पति-पत्नी और वो जैसे शो होस्ट किए. वहीं, नच बलिए-2 में बतौर कंटेस्टेट हिस्सा लिया.
Aniruddhacharya Ji Maharaj खराब आर्थिक स्थिति के कारण नहीं कर पाए पढ़ाई, जानें कितनी है नेट वर्थ 0
स्पोर्ट्स टीचर के तौर पर किया कामबाहुबली ने दिलाई पहचान
वैसे तो शरद ने कई सारे शो में काम किया है लेकिन उनकी आवाज सुनकर फैंस मदहोश हो जाते हैं. मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के दोनों सीजन में शरद नजर आए थे. शरद ने हिंदी फिल्मों के अलावा मराठी और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है. इसके साथ ही एक्टर ने बाहुबली में अपनी आवाज दी थी हिंदी में जिसके बाद से ही फैंस उन्हें प्यार से बाहुबली बुलाते हैं.
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Topics
- Sharad Kelkar
- Happy Birthday Sharad Kelkar
- Sharad Kelkar birthday
- Sharad Kelkar movie
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Recommended Videos
- `+html1+`
Trending Now
- `+html1+`
RECOMMENDED STORIES
- `+html1+`